Punjab: अमृतसर के थाना मजीठा में हैंड ग्रेनेड हमला, आतंकवादी हैप्पी पसिया ने ली जिम्मेदारी – The Hill News

Punjab: अमृतसर के थाना मजीठा में हैंड ग्रेनेड हमला, आतंकवादी हैप्पी पसिया ने ली जिम्मेदारी

खबरें सुने

अमृतसर: अमृतसर के थाना मजीठा में बुधवार देर रात करीब 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने हैंड ग्रेनेड फेंक दिया जिससे ज़ोरदार धमाका हुआ। घटना के बाद पुलिस ने थाने के गेट बंद कर दिए। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी हैप्पी पसिया ने ली है। हैप्पी पसिया ने कुछ दिन पहले अजनाला थाने में आईईडी लगाकर उसे उड़ाने की योजना बनाई थी।

धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। एसपी चरणजीत सिंह और डीआईजी सतिंदर सिंह मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू कर दी। पुलिस अपनी ड्यूटी पर तैनात थी जब यह घटना हुई।

छह दिन में दूसरा हमला: यह छह दिनों में दूसरा ऐसा हमला है। छह दिन पहले जिला शहरी इलाके में बंद पड़ी चौकी गुरबख्श नगर पर भी हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया था। इससे पहले 23-24 नवंबर की रात को थाना अजनाला के बाहर आईईडी लगाने की साज़िश का पर्दाफ़ाश हुआ था। पिछले 15 दिनों में यह तीसरी ऐसी घटना है। पुलिस अभी तक किसी आरोपी का पता नहीं लगा पाई है और न ही किसी को गिरफ्तार कर पाई है।

सुखबीर बादल पर हमले के बाद: गौरतलब है कि बुधवार सुबह श्री हरमंदिर साहिब में सुखबीर बादल पर खालिस्तानी आतंकवादी नारायण चौड़ा ने गोली चलाने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने हमले को नाकाम कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस हमले के बाद पूरे जिले में पुलिस अलर्ट थी, फिर भी थाने में हैंड ग्रेनेड से हमला हुआ। यह घटना राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 

Pls read:Punjab: संयुक्त किसान मोर्चा का दिल्ली कूच: हरियाणा सरकार ने लगाई धारा 144

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *