
ऊना। ऊना जिले के रायपुर सहोड़ा गांव में रविवार को तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। रायपुर सहोड़ां में प्रवासी परिवारों के बच्चे रविवार दोपहर बाद तालाब में नहाने उतरे और दलदल में फंस गए। रविवार दोपहर बाद तीनों बच्चे रायपुर सहोड़ां रेलवे स्टेशन के पास आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के बाद इंडियन आयल कार्पोरेशन (आइओसी) प्लांट के सामने प्राचीन तालाब में नहाने उतर गए। इस दौरान आइओसी प्लांट के बाहर खड़ी गैस की गाड़ी का चालक सुखदेव सिंह निवासी खजरूनी पालमपुर बच्चों को बचाने के लिए तालाब में उतर गया।

सुखदेव ने कुछ ही समय में बच्चों को तालाब से निकाल लिया। सूचना मिलने पर मैहतपुर थाना के मुख्य आरक्षी राकेश कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे और बच्चों को तुरंत ऊना अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरे ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह पढ़ेंःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का वीडियो वायरल, फोन पर कांग्रेस से रिजाइन करने का समझा रहे तरीका