देहरादून। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान सचिन तेंदुलकर आज उत्तराखंड पहुंचे। गुरुवार को वो पंतनगर एयरपोर्ट से सीधे सिडकुल पंतनगर के लिए रवाना हुए। खबरों की माने तो सचिन काफी दिन प्रदेश में रहने वाले है। जहां वो कुमाऊं दौरा करेंगे। साथ ही कैंची धाम जैसी जगहो पर भी जाएंगे।
आज तेंदलुकर ने रुद्रपुर पहुचने पर एक सोलर प्लांट का भी शुभारंभ किया। कहा जा रहा है कि प्लांट के शुभारंभ के बाद सचिन रामनगर में जिम कॉर्बेट जा सकते है। साथ ही वो कैंची धाम के भी दर्शन करेंगे।
खबरों की माने तो सचिन तेंदुलकर प्रदेश में काफी दिन रहने वाले है। चार दिन के इस भ्रमण में दिग्गज क्रिकेटर कुमाऊं का दौरा करेंगे। सचिन तेंदुलकर अल्मोड़ा, रानीखेत, कौसानी और मुनस्यारी आदि जगहों पर जाएंगे। जिसके बाद 31 मार्च को वो वापस दिल्ली की ओक रवाना होंगे।
यह पढ़ेंःUttarakhand: बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड की जांच को एसआईटी हुई गठित