Uttarakhand: यूटिलिटी पलटने से 11 घायल, चार की हालत गंभीर – The Hill News

Uttarakhand: यूटिलिटी पलटने से 11 घायल, चार की हालत गंभीर

खबरें सुने

देहरादून। ब्रेक फेल होने के कारण यूटिलिटी सड़क पर पलट हादसे में 11 लोग घायल हो गए जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार यूटिलिटी वाहन बडनू गांव से साहिया बाजार की ओर जा रहा था। वाहन में नकदी फसलें भी लदी थी। इसके साथ ही क्षमता से अधिक लोग सवार थे। बताया जा रहा यूटिलिटी में चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बराड़ गांव से पहले ही यूटिलिटी वाहन का ब्रेक फेल हो गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

वाहन के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगन हादसा होते देख मदद के लिए दौड़े। राहगीरों ने घायलों को वाहन से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने चार व्यक्तियों की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में भोपाल सिंह (67) निवासी मलेथा, बलबीर सिंह (55) निवासी गौथान, शिवानी (37) निवासी बडनू, विवेक (6) पुत्र ज्ञानू निवासी बडनू को गंभीर चोट आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: हरक सिंह रावत को ईडी का समन, दो अप्रैल को तलब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *