ऋषिकेश। उत्तराखंड के तीर्थ नगरी ऋषिकेश में मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मनसा देवी मंदिर के पास स्थित रेलवे फाटक के करीब एक बेकाबू और तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के नीचे जा घुसी और परखच्चे उड़ गए। इस भयानक दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मंजर इतना खौफनाक था कि शवों की हालत देखकर वहां मौजूद लोगों की रूह कांप गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बेहद भयानक था। उनके मुताबिक कार बहुत तेज गति में थी और हरिद्वार की तरफ से ऋषिकेश आ रही थी। हादसे से ठीक पहले कार चालक ने सड़क पर चल रही कई गाड़ियों को खतरनाक तरीके से ओवरटेक किया था। इसी दौरान अचानक सड़क पर कोई जानवर आ गया। उसे बचाने की कोशिश में चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण वह गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से ट्रक के नीचे फंस गई। अंदर बैठे लोगों के शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शवों के टुकड़े और मांस के लोथड़े सड़क पर इधर उधर बिखर गए थे। पुलिस को शवों को बाहर निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। कार की हालत इतनी खराब थी कि उसे क्रेन की मदद से काटकर ट्रक से अलग करना पड़ा और तब जाकर शवों को बाहर निकाला जा सका।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें संपर्क करने के लिए फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। शुरुआती जांच में पुलिस ने दो मृतकों की पहचान कर ली है। इनमें से एक 30 वर्षीय धीरज जायसवाल है जो दीनबंधु जायसवाल का पुत्र और चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड ऋषिकेश का निवासी था। दूसरे मृतक की पहचान 22 वर्षीय हरिओम के रूप में हुई है जो अरविंद कुमार का पुत्र और हनुमान मंदिर गुमानीवाला ऋषिकेश का रहने वाला था।
हादसे में मारे गए बाकी दो लोगों की पहचान के लिए पुलिस देर रात तक कोशिश करती रही। इस दुर्घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर किया है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक और भय का माहौल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।