Himachal: कुल्लू में स्कूल बस खाई में गिरी, सात बच्चे घायल – The Hill News

Himachal: कुल्लू में स्कूल बस खाई में गिरी, सात बच्चे घायल

खबरें सुने

कुल्लू। जिला कुल्लू के बंजार में निजी स्कूल बस के खाई में गिरने से सात बच्चे घायल हुए हैं। बस बंजार के घियागी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। घायल बच्चों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल में भर्ती करवाया है। बस बंजार के एमपीएस स्कूल की थी।

थाना बंजार के अंतर्गत समय करीब सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर घियागी में स्कूल बस नंबर एचपी 29बी-4108 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सात बच्चों को हल्की चोटें आई है जिनका उपचार चल रहा है। बस दुर्घटना में घायल पुष्पेंद्र ठाकुर पांचवी कक्षा उमर 9 वर्ष, दुशाला नवी कक्षा 14 वर्ष , युवल कंडवाल द्वितीय कक्षा उम्र 7 वर्ष, सानवी उम्र 11 वर्ष छठी कक्षा, गायत्री उम्र 11 वर्ष छठी कक्षा है इनमें से दुशाला व कंडवाल को बंजार से कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

यह पढ़ेंःHimachal: हिमाचल में भारी बर्फवारी के बाद चार एनएच और 387 सड़कें बाधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *