हल्द्वानी। पति के निधन के बाद महिला ससुराल में अंतिम संस्कार को गई थी, पीछे से चोरों ने लाखों का सामान उड़ा दिया। पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
राजपुरा के राजेंद्र नगर में किराए पर रहने वाली रेखा देवी ने पुलिस को बताया कि 10 दिसंबर को उनके पति अश्वनी का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार व अन्य कार्यों के लिए वह बच्चों के साथ ससुराल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित खतौली गांव गई थी। 24 जनवरी को वह वापस हल्द्वानी लौटी, मगर मायके में रहने के लिए चली गई। गुरुवार की सुबह मां के संग कमरे पर गई तो देखा तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था और अंदर के ताले टूटे थे। घर के अंदर अलमारी से सोने के जेवर समेत कुल पांच लाख का सामान गायब हैं। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक घर में घुसते हुए दिख रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं युवाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: गणतंत्र दिवस परेड देहरादून में आकर्षण का केन्द्र होगी सूचना विभाग की झांकी