नई दिल्ली।हिंदी सिनेमा के हीरो बॉबी देयोल साउथ की फिल्म कंगुवा में बेहद खतरनाक खलनायक की भूमिका में आ रहे हैं। आज (27 जनवरी) बॉबी देओल 55 साल के हो गये हैं। इस खास मौके पर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म से बॉबी का पहला लुक जारी किया है। यूवी क्रिएशंस ने बॉबी का पहला लुक शेयर करते हुए लिखा, “निर्दयी. ताकतवर, अविस्मरणीय। हैप्पी बर्थडे सर।”
29 सालों में बॉबी ने कई फिल्मों में हीरो की भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें खास पहचान हासिल नहीं हुई। ‘आश्रम’ सीरीज से बतौर विलेन बॉबी ने लाइमलाइट बटोरी और ‘एनिमल’ में अबरार की भूमिका निभाकर वह इंडस्ट्री में छा गये। ‘एनिमल‘ के बाद अब बॉबी एक और फिल्म में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। बॉबी देओल Kanguv) में विलेन बनकर हीरो सूर्या के छक्के छुड़ाने वाले हैं।