Uttarakhand: मदरसों में बच्चे पढ़ेंगे श्री राम का पाठ, औरंगजेब पाठ्यक्रम से बाहर – The Hill News

Uttarakhand: मदरसों में बच्चे पढ़ेंगे श्री राम का पाठ, औरंगजेब पाठ्यक्रम से बाहर

खबरें सुने

देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के तहत संचालित मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे अब भगवान श्रीराम की कहानी भी पढ़ेंगे। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बृहस्पतिवार को बताया कि मार्च में शुरू होने वाले सत्र में नए पाठयक्रम को लागू किया जाएगा।

शादाब शम्स ने कहा कि आधुनिक मदरसों में औरंगजेब के बारे में नहीं बल्कि भगवान राम और नबी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। शादाब शम्स ने इस बात को भी स्वीकार किया कि हमारा डीएनए भगवान राम से मेल खाता है। उन्होंने खुलकर कहा कि हम हिंदुस्तानी हैं।

ऐसा बेटा कौन पसंद करेगा, जो राजपाठ के लिए अपने पिता को सलाखों के पीछे डाल दे। हम औरंगजेब नहीं पढ़ाएंगे। हम बच्चों को श्रीराम पढ़ाएंगे। हम अपने नबियों को मोहम्मद साहब को पढ़ाएंगे। हम हिंदी हैं।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: चुकूम गांव में बाघ ने एक बुजुर्ग को बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *