रिकांगपिओ। जिला किन्नौर के करछम-शिलती-रिकांगपिओ मार्ग पर बुधवार को बोलेरो कैंपर के गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त होने से सांगला में रोड शो के लिए जा रहे पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 29 वर्षीय अरुण सिंह पुत्र इंद्र लाल निवासी शोंग तहसील सांगला जिला किन्नौर, चालक 24 वर्षीय अभिषेक पुत्र राकेश कुमार निवासी कल्पा, 25 वर्षीय उपेंद्र पुत्र रविंद्र कुमार निवासी सापनी, 23 वर्षीय तनुज पुत्र श्याम लाल निवासी ख्वांगी व 26 वर्षीय समीर पुत्र भगत चंद निवासी बारंग के रूप में हुई है। यह पांचों रिकांगपिओ में महिंद्रा शोरूम में नौकरी करते थे।
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पांचों युवक महिंद्रा शोरूम रिकांगपिओ की बोलेरो कैंपर (टेंपरेरी नंबर 001) में एक रोड शो करने के लिए सांगला जा रहे थे। शिलती मार्ग पर अभिषेक के नियंत्रण खोने से गाड़ी करीब 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। इससे पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन जालटा, क्यूआरटी टीम, पुलिसकर्मी व गृहरक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से गहरी खाई में उतरकर मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे शवों को मार्ग तक लाया गया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ पहुंचाए गए।
यह पढ़ेंःHimachal: बड़े नामों नहीं, जिताऊ चेहरों पर कांग्रेस खेलेगी दांव- सीएम सुक्खू