शिमला। प्रदेश कांग्रेस की लोकसभा चुनाव को लेकर हुई बैठक में तय हुआ है कि चुनाव में कांग्रेस बड़े नामों के बजाय जिताऊ नेताओं पर दांव लगाएगी। क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधते हुए संभावित प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को भेजा जाएगा। मंगलवार को राजीव भवन शिमला में हुई बैठक के दौरान चारों संसदीय क्षेत्रों से प्रत्याशी तय करने को लेकर मंथन हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराएगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हाईकमान को भेजे जाने वाले पैनल में हर संसदीय सीट के समीकरणों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। पुराने चेहरों पर दांव खेलने की जगह नए नाम आएंगे। ऐसे कई कर्मठ और सक्रिय नेता जिन्हें मौका देने पर विचार हो रहा है। स्वतंत्र एजेंसी से सर्वेक्षण करवाने के साथ प्रचार जल्द शुरू कर दिया जाए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन जल्द किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री से संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं को सरकार में मान-सम्मान देने की वकालत भी की।
यह पढ़ेंःHimachal: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मणिपुर रवाना हुए सीएम सुक्खू