Uttarakhand: अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड भवन, जमीन खरीद को 35 करोड़ जारी – The Hill News

Uttarakhand: अयोध्या में बनेगा उत्तराखंड भवन, जमीन खरीद को 35 करोड़ जारी

खबरें सुने

देहरादून। श्री राम जन्म भूमि अयोध्या में उत्तराखंड भवन बनेगा। धामी सरकार ने भूमि खरीदने के लिए राज्य संपत्ति विभाग को 35 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। उत्तरप्रदेश आवास विकास बोर्ड ने राज्य सरकार से 33 करोड़ की डिमांड की है, जिसकी एवज में यह धनराशि जारी की है। धनराशि जारी होने के बाद अब राज्य संपत्ति विभाग पहली किस्त के रूप में साढ़े तीन करोड़ की धनराशि आवास विकास बोर्ड को देगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों ही भूमि खरीद की सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। इसके बाद राज्य संपत्ति विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा था। अयोध्या में उत्तराखंड भवन बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने 4700 वर्ग मीटर के दो भूखंड चिह्नित किए हैं।

राज्य संपत्ति विभाग ने वित्त विभाग को 35 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा था। इसमें दो करोड़ की धनराशि रजिस्ट्री और अयोध्या में आधारभूत आवश्यकताओं पर खर्च होनी है।

 

यह पढ़ेंःHimachal: बड़े नामों नहीं, जिताऊ चेहरों पर कांग्रेस खेलेगी दांव- सीएम सुक्खू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *