देहरादून। बीते दिनों देहरादून के लच्छीवाला में मणिमाई मंदिर के पास 15 बंदरों के शव मिले थे, जिनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इन बंदरों को जहर देकर मारा गया था। जिसके बाद इन्हें किसी वाहन में लादकर यहां लाकर फेंक दिया गया।
रेंजर लच्छीवाला घनानंद उनियाल की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस हाइवे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।