शिमला: हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला शहर को भविष्य की आपदाओं से बचाने के लिए यहां से सरकारी कार्यालय बाहर ले जाने का मामला उठाया है। इंटरनेट मीडिया पर विक्रमादित्य ने लिखा है कि राज्य सचिवालय को छोड़कर अन्य सभी कार्यालय शहर से बाहर शिफ्ट किए जाएं। ऐसा करने से शहर में बढ़ रहे दबाव को कम किया जा सकता है। उन्होंने इस पोस्ट के माध्यम से लोगों से भी सुझाव मांगे हैं। उन्होंने लिखा कि हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस पर मंथन करना चाहिए। शिमला के बाहर किसी स्थान पर प्रशासनिक भवनों का निर्माण होना चाहिए ताकि प्रदेशभर से आए लोगों तथा गाड़ियों का दबाव शिमला पर न पड़े।
शनिवार रात को मंत्री ने फेसबुक पेज पर यह पोस्ट करते हुए नीचे जय श्री राम लिखा है। इस पोस्ट को 2100 से अधिक लाइक, 425 से अधिक कमेंट और 70 से अधिक शेयर हो चुके हैं। अधिकतर यूजर ने विक्रमादित्य सिंह की बात का समर्थन किया है।
Pls read:Himachal: कुल्लू-मंडी हाईवे पर जलोगी टनल के पास भूस्खलन, यातायात बाधित