चंद्रयान 3 की सफलता के बाद अब भारत में सूर्ययान आदित्य-एल1 की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है । (ISRO) आदित्य-एल1 से जुड़ी हर अपडेट लोगों के साझा कर रहे है । वहीं बीते रविवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से ये जानकारी दी गई कि अंतरिक्ष यान अब नए ऑर्बिट में पहुंच गया है.इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्पेसक्राफ्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया, सैटेलाइट स्वस्थ है और अच्छे से काम कर रहा है. इसरो ने बताया कि सैटेलाइट ने अर्थ बाउंड मैन्यूवर पूरा कर लिया है यानी कि पृथ्वी का पहला चक्कर लगा लिया है. अब इसने नए ऑर्बिट को हासिल कर लिया है. इसरो के बयान का सीधा मतलब है कि अब आदित्य-एल1 पिछली कक्षा से ऊपर पहुंच गया है.