India: चीन-पाकिस्तान सीमा के पास भारत का आज से त्रिशुल युद्धाभ्यास – The Hill News

India: चीन-पाकिस्तान सीमा के पास भारत का आज से त्रिशुल युद्धाभ्यास

खबरें सुने

नई दिल्‍ली। जी20 समिट से पहले भारत चीन पाकिस्तान बार्डर पर युद्धाभ्यास शुरू कर रही है। चीन और पाकिस्तान पहले से ही संयुक्त रूप से शाहीन एक्स युद्धाभ्‍यास कर रहे हैं, जिसके जवाब में भारत त्रिशुल युद्धाभ्यास करेगा। इसमें भारत के लड़ाकू विमान आसमान में गरजेंगे। वायुसेना का 10 दिनों तक फुल रिहर्सल करेगी। दो मोर्चो पर युद्ध लड़ने की तैयारी करगी। पाकिस्‍तान और चीन से सटे बॉर्डर पर भारत के राफेल विमान से रिहर्सल की जाएगी। वहीं, वायुसेना के गरुड़ कमांडो फोर्स के स्पेशल जवान इस पूरे युद्धभ्‍यास को अंजाम देंगे।

त्रिशुल युद्धाभ्‍यास में प्रमुख फ्रंटलाइन में लड़ाकू जेट, हमलावर हेलीकॉप्टर, बीच हवा में ईंधन भरने वाले विमान और अन्य दूसरी ताकतवर हवाई हथियार शामिल होंगे। इस सैन्‍य अभ्‍यास में चिनूक और अपाचे सहित हल्के इंटरसेप्टर तक लड़ाकू विमान शामिल होंगे। अभ्यास में भारी-भरकम परिवहन विमान और हेलिकॉप्टर भी भाग लेंगे। अभ्यास में भाग लेने वाले लड़ाकू विमानों में राफेल, एसयू-30 एमकेआई, जगुआर, मिराज-2000, मिग-29 और मिग-21 बाइसन शामिल हैं।

 

यह पढ़ेंः ISRO: नए ऑर्बिट में पहुंचा आदित्य L 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *