मंडी। पांच दिन बाद बहाल हुआ कुल्लू मंडी नेशनल हाईवे जलोगी टनल के पास भारी भूस्खलन होने से फिर से बंद हो गया। इस में कुल्लू से मंडी पण्डोह होकर आ जा रहे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। मौसम साफ होने के बावजूद मंगलवार रात को ओट के 4 किलोमीटर जलोगी में स्तिथ टनल नंबर 11 के बाद भारी भूस्खलन हो गया।
चट्टाने गिरने के कारण मार्ग बहाली का कार्य भी आरंभ नहीं हो पाया है। ऐसे में कुल्लू की ओर से आ रहे वाहनों को बजौरा से कमांद होते हुए मंडी भेजा जा रहा है, जबकि मंडी से कुल्लू जा रहे हो वाहनों को रोक दिया गया है। हल्के वाहनों को ही मंडी से कमांद की ओर भेजा जा रहा हैं ।
यह पढ़ेंःHimachal: हिमाचली विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देगी सुक्खू सरकार