Uttarakhand: देहरादून रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पीलभीत का मक्खन गिरफ्तार, बनवाई थी फर्जी रजिस्ट्री – The Hill News

Uttarakhand: देहरादून रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पीलभीत का मक्खन गिरफ्तार, बनवाई थी फर्जी रजिस्ट्री

खबरें सुने

देहरादून। रजिस्ट्री फर्जीवाड़े समेत मूल रिकॉर्ड गायब किए जाने के मामले में पुलिस ने पीलीभीत के पूरनपुर तहसील के नगरिया निवासी मक्खन सिंह को गिरफ्तार किया है।

मक्खन सिंह को पीलीभीत से ही गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी दून के सब रजिस्ट्रार कार्यालय के रिकार्ड रूम में सेंधमारी कर फर्जी रजिस्ट्री तैयार किए जाने के मामले में हुई है। दूसरी तरफ, रैनापुर प्रकरण में मक्खन सिंह के नाम का उल्लेख है। इस प्रकरण में पुलिस ने अभी अज्ञात में ही मुकदमा पंजीकृत किया है। इसमें उप निबंधक कार्यालय की ओर से धारित जिल्दों में प्रथम दृष्टयता अभिलेखों से छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया। अपर जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक रूप से वर्ष 1978 व वर्ष 1984 की छह रजिस्ट्रियों/भूमि अभिलेखों में फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसमें भूमाफिया ने रिकॉर्ड में हेरफेर कर स्वामित्व बदल डाले और मूल रिकॉर्ड तक गायब कर दिए गए। जांच के मुताबिक फर्जी रजिस्ट्रियों में हाथ की लिखावट, स्याही, मुहर और पेज में भिन्नता पाई गई है। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

 

यह पढ़ेंःUttarakhand: प्रीतम सिंह ने मांगी गढ़वाल की जनता से माफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *