नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा का जायजा लेकर लौटे विपक्षी इंडिया गठबंधन के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में राष्ट्रपति से मिलने जाने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में संसद के दोनों सदनों के विपक्षी खेमे के सभी दल के नेता भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि प्रतिनिधिमंडल मणिपुर में खराब हालात को लेकर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग रखेगा।
मणिपुर हिंसा की जमीनी स्थिति का आकलन करने गए आइएनडीआइए के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल 29-30 जुलाई को लौटा है। अगले सप्ताह अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी और इसलिए विपक्ष ने इस दौरान मणिपुर मुद्दे की सियासी तपिश कायम रखने के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात करने का फैसला किया। बुधवार को सुबह मुलाकात होगी।
यह पढ़ेंःUttarakhand: देहरादून रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में पीलभीत का मक्खन गिरफ्तार, बनवाई थी फर्जी रजिस्ट्री