नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीधे तौर पर भारत से बातचीत की पेशकश की है। इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम शरीफ ने कहा है कि पड़ोसी देश (भारत) बातचीत के लिए गंभीर हो तो उनकी सरकार उससे हर मुद्दे पर वार्ता को करने तैयार है।
पिछले वर्ष सत्ता में आने के बाद यह दूसरा मौका है जब पीएम शरीफ ने भारत के साथ बातचीत की पेशकश की है। हालांकि पूर्व में वह वार्ता की बात करने के बाद मुकर गये थे। वैसे आधिकारिक तौर पर भारत ने तब भी उनके प्रस्ताव पर कोई टिप्पणी नहीं की थी और मंगलवार को देर शाम तक भी विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।