विकासनगर: एसओजी व स्थानीय कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने उप जिलाधिकारी से जमीन संबंधी दस्तावेज मांगने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने एसडीएम से दो फर्जी आयकर अधिकारी बनकर शाहपुर की एक जमीन के दस्तावेज हासिल किए थे।
एसडीएम विकासनगर से जमीन संबंधी दस्तावेज मांगने वाले दो फर्जी आयकर अधिकारियों के मामले की गंभीरता को लेकर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने संयुक्त टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की। जिस पर गगनदीप निवासी बरसी पोस्ट टिकरोल थाना तीतरो जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का नाम प्रकाश में आया। गगनदीप लोगों की प्रापर्टी के फर्जी कागजात बनाकर व नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करता है।
यह पढ़ेंःUttarakhand: नागरिक सेवाएं एक स्थान पर उपलब्ध कराने को बने पोर्टल- सीएम धामी