uttarpradesh : अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी ने थपथपाई पुलिस की पीठ – The Hill News

uttarpradesh : अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी ने थपथपाई पुलिस की पीठ

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की तारीफ की है। योगी ने एनकाउंटर की सूचना मिल ने के बाद वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री योगी ने यूपीएसटीएफ के साथ, यूपी डीजीपी, स्पेशल डीजी और पूरी पुलिस टीम की सराहना की। इस पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिल्कुल भी समझौता नहीं करेंगे। एक-एक माफिया को मिट्टी में मिलाकर ही दम लेंगे। केशव ने ट्वीट कर भी कहा कि यूपीएसटीएफ को बधाई देता हूं। उमेश पाल एडवोकेट और पुलिस के जवानों के हत्यारों का यही हश्र होना था।

ये भी पढ़ें – uttarprdesh : यूपी में मंहगी होगी बिजली की दरें, 15.85 फीसद बढ़ोतरी का प्रस्ताव

ये भी पढ़ें – uttarpradesh: देश में चौथी औद्योगिक क्रांति लाएगा उत्तर प्रदेश- सीएम योगी

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। उसे कठोर से कठोर सजा मिलेगी। योगी सरकार जनता को सुरक्षित शासन देने के लिए प्रतिबद्घ है। अतीक अहमद का पुत्र असद उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहा था और पांच लाख रुपये का इनामी था। बृहस्पतिवार  दोपहर एसटीएफ के डिप्टी एसपी नरेंद्र कुमार एवं डीएसपी विमल कुमार की अगुवाई में एसटीएफ को असद के झांसी से होकर गुजरने की सूचना मिली थी। एसटीएफ टीम ने उसे परीक्षा पावर के पास घेर लिया। एसटीएफ के घेरते ही ही असद ने अपनी विदेशी राइफल से गोली चलाई। एसटीएफ ने भी जवाब में फायर किए। एसटीएफ की गोली लगने से असर मौके पर ही मारा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *