Uttarakhand : विभाग में लटके पड़े हैं समूह ग के पदों की भर्ती के प्रस्ताव, आयोग परेशान – The Hill News

Uttarakhand : विभाग में लटके पड़े हैं समूह ग के पदों की भर्ती के प्रस्ताव, आयोग परेशान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समूह-ग भर्तियों की रफ्तार बनाने को राज्य लोक सेवा आयोग को जल्द भर्तियों निकालने के लिए कहा है। इसके लिए आयोग ने कैलेंडर भी जारी किया, लेकिन सरकार के विभागों की सुस्ती की वजह से इस पर ब्रेक लग गए हैं। हालात ये हैं कि नवंबर के बाद से आयोग समूह-ग की कोई नई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाया, जबकि इस दौरान कई पदों पर भर्तियां तय थी।

राज्य लोक सेवा आयोग ने समूह-ग भर्तियों के लिए एक कैलेंडर जारी किया था। इसमें भर्तियों के लिए पदों की संख्या से लेकर विज्ञापन जारी होने की तिथि और परीक्षा की प्रस्तावित तिथियां बताई गई थीं। आखिरी विज्ञापन कनिष्ठ सहायक का नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया था। इसके बाद से आयोग ने कोई नई भर्ती नहीं निकाली। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि कई भर्तियों के लिए प्रस्ताव(अधियाचन) तो आए लेकिन बाद में उसमें नियमावली आदि से संबंधित संशोधन की वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि विभागों के स्तर से नियमावली संशोधन की प्रक्रिया चल रही है।

यह पढ़ेंःVikasnagar : साहिया के पास कार खाई में पलटी, तीन की मौत

 

कलैंडर जारी, पर ये भर्तियां जो नहीं निकल पाई

-चारा सहायक आदि- 463 पद – जनवरी,23 दूसरा सप्ताह

– उप निरीक्षक पुलिस- 221 पद- जनवरी,23 अंतिम सप्ताह

-पर्यावरण पर्यवेक्षक- 434 पद – फरवरी,23 अंतिम सप्ताह

– मानचित्रकार, प्रारूपकार- 60 पद- मार्च,23 तीसरा सप्ताह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *