uttarpradesh : अतीक की बढ़ी मुश्किलें, जायसवाल अपहरण कांड में आरोप तय – The Hill News

uttarpradesh : अतीक की बढ़ी मुश्किलें, जायसवाल अपहरण कांड में आरोप तय

खबरें सुने

लखनऊ: बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें फिलहाल कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं, अब एक और मामले में सीबीआई ने अतीक पर आरोप तय कर दिये हैं। शुक्रवार को मोह‍ित जायसवाल अपहरण कांड में अतीक के बेटे उमर और असद पर आरोप तय क‍र दिए। उमेश पाल अपहरण कांड में माफिया साबरमती जेल में सजायफ्ता है, वह वहीं से वीड‍ियो कांफ्रेस‍िंग के जर‍िए जुड़ा था। पेशी के बाद उमर ने कहा उमेश पाल हत्‍याकांड में घर की मह‍िलाओं को फंसाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंःuttarpradesh : खराब प्रदर्शन वाले अफसरों को नापेंगे सीएम योगी, सूची तैयार

29 दिसंबर, 2018 को रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल ने एक एफआइआर दर्ज कराई थी। जायसवाल के मुताबिक तब देवरिया जेल में बंद अतीक ने अपने गुर्गों के जरिये गोमती नगर से उसका अपहरण करा लिया था। तंमचे के बल पर उसे देवरिया जेल ले जाया गया था। पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद ने उसे एक सादे स्टाम्प पेपर पर दस्तखत करने को कहा।

जब उसने इनकार कर दिया, इस पर अतीक ने अपने बेटे उमर तथा गुर्गे गुफरान, फारुख, गुलाम व इरफान के साथ मिलकर उसे तंमचे व लोहे की राड से बेतहाशा पीटा। उसके बेसुध होते ही स्टाम्प पेपर पर दस्तखत बनवा लिया और करीब 45 करोड़ की सम्पति अपने नाम करा ली। अतीक के गुर्गों ने उसकी SUV गाड़ी भी लूट ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *