dehradun : प्री वेडिंग शूट के बहाने बुलाया कैमरामेन, जिस होटल में ठहराया वहां से उड़ा लिये लाखों के कैमरे – The Hill News

dehradun : प्री वेडिंग शूट के बहाने बुलाया कैमरामेन, जिस होटल में ठहराया वहां से उड़ा लिये लाखों के कैमरे

देहरादून। प्री वेडिंग की शूटिंग के बहाने दो शातिरों ने नजीबाबाद के कैमरामैन के लाखों के कैमरे चोरी कर लिये। कैमरामेन को होटल में रुकवाकर वहां से कैमरे गायब कर दिये। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रुपये के कैमरे बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ेंःDehradun : मम्मी पापा की जगह अचानक अम्मी-अब्बू बोलने लगा सात साल का बच्चा

पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अंकित कुमार निवासी बसेड़ा दूधली नजीबाबाद यूपी ने दी कि एक अप्रैल को दीपेंद्र उर्फ शिवम कुमार ने उन्हें प्री वेडिंग शूट के लिए शिमला बाइपास में एक होटल में बुलाया। वह शूटिंग वाला सारा सामान कैमरा, ड्रोन कैमरा लेकर अपने साथी के साथ पहुंचा। होटल दीपेंद्र ने बुक करवाया था। खाना खिलाने के बहाने से दीपेंद्र उन्हें बाहर ले गया और मौका देखकर दीपेंद्र कहीं फरार हो गया। जब वह वापस पहुंचे तो देखा कि सारा सामान होटल से गायब था।

इस मामले में होटल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगाले तो पता चला कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति सामान लेकर जाते हुए दिखे।बुधवार को पिथूवाला के निकट पुलिस ने आरोपित अनुज कुमार निवासी ग्राम श्रवणपुर थाना नजीबाबाद बिजनौर और लव लोहिवाल निवासी फूलबाग कालोनी अल्हेपुर धामपुर जिला बिजनौर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित लव लोहिवाल ने बताया कि वह और उसका साथी अनुज कुमार मूल रूप से बिजनौर के रहने वाले हैं। दोनों पिछले कुछ समय से सहस्त्रधारा रोड पर एक कमरा किराए पर लेकर फोटो व वीडियोग्राफी का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *