breaking news : हाईकोर्ट के आदेश पर आईएफएस भरतरी हॉफ का चार्ज लेने पहुंचे पर मामला उलझा – The Hill News

breaking news : हाईकोर्ट के आदेश पर आईएफएस भरतरी हॉफ का चार्ज लेने पहुंचे पर मामला उलझा

देहरादून। उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आज वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) का पदभार ग्रहण करने पहुंचे तो मुख्यालय मे हलचल मची हुई है। दरअसल, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को मंगलवार सुबह 10 बजे तक राजीव भरतरी को प्रमुख वन संरक्षक का पदभार सौंपने के आदेश दिए थे। आज महावीर जयंती पर सरकारी छुट्टी है।

यह पढ़ेंः twitter : ट्वीटर पर नीली चिड़िया को हटाने वाला कुत्ता कौन? मसक की क्या है कसक ?

वन विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी मुख्यालय में पहुंचे हैं, लेकिन जब तक शासन से कोई आदेश पारित नहीं हो जाते तब तक वे कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। भरती के पहुंचने तक शासन से उनको कार्यभार देने का कोई आदेश नहीं हुआ। राजीव भरतरी का कहना है कि वह हाईकोर्ट के निर्देशानुसार ठीक 10 बजे वन मुख्यालय में चार्ज लेने के लिए पहुंच चुके हैं, लेकिन अभी तक शासन स्तर से या मुख्यालय स्तर से उन्हें अटेंड नहीं किया गया है। उधर मौजूदा हॉफ विनोद कुमार उन्हें चार्ज देने से इंकार कर रहे हैं। जब तक शासन का आदेश नहीं आता विनोद ने भरतरी को चाबी देने के इंकार कर दिया है। मामला उलझता जा रहा है। अब शासन स्तर से जल्द हस्ताक्षेप नहीं हुआ तो हाईकोर्ट की अवमानना का मामला बन जाएगा।

यह भी पढ़ेंःbreaking news : क्रिकेट कोच शाह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले किशोरी का बयान दर्ज, मोबाइल भेजा फारेंसिक लैब

गौरतलब है कि 21 फरवरी को कैट इलाहाबाद की नैनीताल स्थित सर्किट बेंच ने राजीव भरतरी को प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) के पद से हटाए जाने और उनके स्थान पर विनोद कुमार सिंघल को नियुक्त किए जाने के मामले में सुनवाई के बाद अपना फैसला भरतरी के पक्ष में दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *