twitter : ट्वीटर पर नीली चिड़िया को हटाने वाला कुत्ता कौन? मसक की क्या है कसक ?

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क इस माइक्रो ब्लागिंग साइट की शक्ल पूरी तरह से बदलने में लग गए हैं। मस्क ने ट्विटर के चिर-परिचित ‘बर्ड लोगो’ यानी नीली चिड़िया की जगह कुत्ते को लगा दिया है। खुद एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कार्टून ट्वीट किया है, जिसमें यह कुत्ता एक ट्रैफिक पुलिस वाले को अपना आईडी कार्ड दिखा रहा है। ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर यह चिडिया को खाने वाला कुत्ता कौन है?

ट्विटर पर चिड़ियों का खाने वाले इस कुत्ते का नाम काबोसु है। यह कुत्ता एक चर्चित मीम का हिस्सा रहा है। इससे जुड़े मीम्स को ‘डोज मीम्स’ कहा जाता है। इस कुत्ते के नाम पर क्रिप्टोकरेंसी डोजकॉइन भी लाई गई थी, जिसे मस्क खुद प्रमोट करते दिखे हैं। डोज मीम में दिखने वाला यह कुत्ता असल में एक मादा है और यह आज भी जापान के साकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातो के साथ रहती है। कबोसु जापान में ही एक रेस्क्यू डॉग रही है और 2010 में जब इसके मालिक आत्सुको ने इसकी एक खास पोज में तस्वीर अपने ब्लॉग में डाली तो यह डोज के नाम से मशहूर हो गई। इस फोटो में काबोसु को तिरछी निगाहों से देखते और एक बनावटी तौर पर हंसते देखा जा सकता है।
क्यों बदली चिड़िया की फोटो?
गौरतलब है कि एलन मस्क पर एक 258 अरब डालर का एक केस है। जिसे वह रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसमें आरोप यह था कि मस्क ने क्रिप्टोकरेंसी डोजकॉइन की कीमत जानबूझकर बढ़ाने के लिए इसके प्रचार के कई हथकंडे अपनाए। मस्क के इस कदम के बाद डोजकॉइन की कीमत में करीब 30 फीसदी का उछाल देखा गया। एलन मस्क ने इसे लेकर ट्वीट भी किए हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी बातचीत का एक पुराना स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें एक यूजर उनसे ट्विटर खरीदने और इसकी नीली चिड़िया के लोगो को डोज के लोगो से बदलने के लिए कह रहा है। मस्क ने इस ट्वीट में लिखा- ‘जैसा मैंने वादा किया था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *