शिमला। हिमाचल राज्य चुनाव आयोग ने नगर निगम शिमला का चुनावी कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। दो मई को मतदान और मतगणना 4 मई को होगी। जारी चुनावी कार्यक्रम के तहत 13 , 17 व 18 अप्रैल को सुबह 11:00 से शाम 3:00 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। पत्रों की छंटनी 19 अप्रैल को होगी। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 21 अप्रैल रहेगी।
यह भी पढ़ेंःhimachal : हिमाचल के किन्नौर और लाहुल में लगेंगे डापलर रडार
इसी दिन नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान 2 मई को सुबह 8:00 से 4:00 बजे तक होगा। इसी तरह से मतों की गणना 4 मई को 10 बजे जिला मुख्यालय पर शुरू होगी । नामांकन भरने की अंतिम तिथि से 8 दिन पहले तक बनेंगे वोटनामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से 8 दिन पहले तक वोट बन सकेंगे नामांकन पत्र दायर करने की अंतिम तिथि से 8 दिन पहले यानि नौ अप्रैल तक पचास रुपये देकर वोट बना सकेंगे।