शिमला। मौसम की सटीक पूर्वानुमान लगाने के लिए हिमाचल सरकार जल्द किन्नौर और लाहुल स्पीति दो और डापलर रडार स्टेशन स्थापित करेगी। इससे संवदेनशील क्षेत्रों में भारी वर्षा और हिमपात जैसे हालात में त्वरित कार्रवाई करने में सहायता मिलेगी।
यह भी पढ़ेंःहिमाचल की निकिता नौसेना के पहले आईटी बैच में बनी सब लेफ्टिनेंट , देहरादून से की है ग्रेजूएशन
हिमाचल के चंबा जिला के जोत और मंडी जिले के मुरारी देवी में हाल ही में दो डापलर रडार स्टेशन पहले से स्थापित हैं। इन दोनों रडार से राज्य का 70 प्रतिशत क्षेत्र पहले ही कवर हो चुका है। अब दो नए रडार पूरे क्षेत्र को आच्छादित कर लेंगे। यह स्टेशन 100 किलोमीटर के दायरे में सटीक डाटा उपलब्ध करवाते हैं।