हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के विकास खंड लंबागांव की निकिता सिंह भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बनी हैं। भारतीय नौ सेना में तकनीकी अधिकारियों (आईटी) का यह पहला महिला बैच है, जिसमें चयनित होकर निकिता ने हिमाचल का नाम रोशन किया है। निकिता ने देहरादून के ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी से बीएससी आईटी की डिग्री के साथ एनसीसी का सी सर्टिफिकेट हासिल किया है।
यह भी पढ़ेंःbollywood : अजय देवगन की फिल्म भोला की अस्सिटेंट डायरेक्टर है दून की स्वर्णिमा
आईएनएस वलसुरा नौ सेना एकेडमी जामनगर में हुई पासिंग आउट परेड के बाद निकिता नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनी हैं। निकिता की आरंभिक शिक्षा बंगलूरू, दिल्ली में हुई है। निकिता ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से एमएससी आईटी की है और वह खालसा कॉलेज में आईटी की टॉपर भी रह चुकी हैं। निकिता के दादा स्व. सरदार रत्न सिंह सेना में हवलदार रह चुके हैं और पिता निर्मल सिंह हाल ही में सेना से कैप्टन पद से रिटायर्ड हुए हैं, जबकि उनके भाई सेना की ईएमई में कार्यरत हैं।