uttarpradesh : योगी सरकार पांच सौ खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में करेगी शामिल – The Hill News

uttarpradesh : योगी सरकार पांच सौ खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में करेगी शामिल

लखनऊ। ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक मीट के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया कि प्रदेश में खिलाड़ियों का भविष्य बेहतर हो इसके लिए यूपी सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में 10 साल बाद पुलिस एथलेटिक मीट का आयोजन बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें –uttarpradesh : योगी सरकार ने 2024 से पहले शहरों में पचास प्रतिशत पेयजल कनेक्शन पूरे करने का रखा लक्ष्य

ये भी पढ़ें –Uttarpradesh : कवि कुमार विश्वास ने यूपी में एमएलसी बनने के भाजपा के प्रस्ताव को नहीं स्वीकारा

सीएम ने समारोह में कहा कि एसएसबी जिस प्रकार सीमा पर अपने कार्य का बखूबी से निर्वहन कर रहा है, वह सराहनीय है। एसएसबी की ओर से पुलिस एथलेटिक मीट का आयोजन कराना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए कई पदक जीते। यूपी में भी पिछले कुछ सालों में खेलों का विकास हुआ है। यहां ब्लॉक स्तर पर मैदान और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियमों का निर्माण हो रहा है। इससे पहले मीट में भाग लेने वाली टीमों के मार्चपास्ट के बाद एसएसबी कांस्टेबल के गगन ने मशाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *