भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप आयोजित होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार पूरी तरह से भारत में हो रहा है। इससे पहले, भारत ने साल 2011 में श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया था। एमएस धोनी की नेतृत्व में भारत ने तब खिताब अपने नाम किया था। भारत ने उसके बाद से किसी भी फॉर्मेट का विश्व कप नहीं जीता। रोहित ब्रिगेड की नजर घर में खिताबी सूखे को खत्म करने पर होगी। भारत आगामी वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों में शुमार है।हालांकि, पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है कि भारत भले ही प्रबल दावेदारों में शामिल हो लेकिन पाकिस्ताान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अकरम ने बताया कि बाबर आजम ब्रिगेड क्यों वनडे वर्ल्ड चैंपियन बन सकती है। अकरम से जब स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान पूछा गया कि क्या पाकिस्तान इस साल विश्व कप जीतने के प्रबल दावेदारों में शामिल है तो उन्होंने कहा कि हां, निश्चित रूप से है। उन्होंने कहा, ”दोनों शानदार टीमें हैं। हमारा कप्तान एक ग्रेट प्लयेर है और हमारे पास वो गेंदबाजी लाइनअप है, जिसका शुमार दुनिया के बेस्ट बॉलिंग लाइनअप में होता है।”
यह भी पढ़ेंःBOLLYWOOD : क्रिकेटर सौरभ गांगुली पर बनने वाले बायोपिक में रणबीर कपूर निभाएंगे मुख्य किरदार