नई दिल्ली। क्रिकेटर सौरभ गांगुली पर बन रही बायोपिक में उनकी किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे। खबरों के मुताबिक सौरभ के तैयार की स्क्रिप्ट को हरी झंडी देने के बाद बायोपिक के लिए रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः cricket news: इंस्टाग्राम पर बरकरार है विराट कोहली का जलवा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर की और से बायोपिक के लिए पुष्टि की गई है। पहले कुछ डेट्स के इश्यूज बताए जा रहे थे, लेकिन अब माना जा रहा है कि रणबीर ने डेट्स दे दी हैं। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कोलकाता से होगी।