देहरादून। उत्तराखंड बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के साथ सदन में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा से पहले विपक्ष बेरोजगारी पर हमला करना चाहता था, लेकिन पीठ से पश्नकाल के बाद चर्चा के निर्देश आए।
मंगलवार को कांग्रेस विधायक बड़ी संख्या में विधानसभा भवन के मुख्य गेट पर पहुंचे और विधायकों ने गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर हाथों में गन्ना लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मंगलवार को चर्चा के दौरान हम अपनी बात रखेंगे। इसके साथ ही सदन में काम रोको प्रस्ताव के तहत भर्ती घोटाला और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग का मुद्दा उठाएंगे।
यह भी पढ़ेंःbreaking news : श्रद्धा के सैलाब के बीच देहरादून में शुरू हुआ झंडा जी मेला, 14 मिनट में हुआ झंडेजी का आरोहण