देहरादून : आस्था के समंदर में श्रद्धा का सैलाब और गुरु महाराज के जयकारों की गूंज के बीच झंडा जी मेला रविवार को शुरू हो गया। इस बार 14 मिनट में झंडेजी का आरोहण पूरा हुआ। प्रत्येक वर्ष होली के पांचवें दिन चैत्र मास की पंचमी पर दरबार साहिब परिसर में झंडेजी के आरोहण के साथ एतिहासिक झंडा मेला शुरू होता है।
यह भी पढ़ेंःbreaking news : एस राजमौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को मिला ऑस्कर, द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी मिला
रविवार को शाम चार बजकर 12 मिनट पर झंडेजी का आरोहण होते ही पूरा माहौल श्री गुरु राम राय महाराज की जय, जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल, सच्चे दरबार की जय, दरबार साहिब की जय आदि जयकारों से गूंज उठा। मेला प्रबंधन समिति की ओर से तैयारी के तहत इस बार झंडेजी के आरोहण के दौरान पंजाब से पहुंची युवा संगत का पीले रंग की टीशर्ट का ड्रेस कोड विशेष रहा। गिलाफ चढ़ाने से झंडेजी के आरोहण तक यह संगत परिसर में डटी रही।