देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मुजफ्फरनगर से फर्जी मार्कशीट व डिग्री बेचने वाले एक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ एक महीने से आरोपी की तलाश में लगी थी। इस गिरोह के दूसरे सदस्यों के लिए पुलिस और एसटीएफ तलाश में जुटे हैं।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि दो फरवरी 2023 को शहर कोतवाली पुलिस ने धारा चौकी स्थित एमडीडीए कांप्लेक्स में 10वीं व 12वीं की फर्जी मार्कशीट बनाने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर एक आरोपित राज किशोर राय को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस महानिदेशक ने विवेचना एसटीएफ को सौंपी थी। जांच में पता चला कि आरोपितों ने एनसीआरई नाम से एक संस्था खोल कर 10वीं और 12वीं की मार्कशीट बनाकर आठ से 10 हजार रुपये में बेचते थे। जांच के दौरान पता चला कि राज किशोर राय का एक और साथी सहेंद्र पाल है जो इस गिरोह का सरगना है। इसी क्रम में रविवार को एसटीएफ के इंस्पेक्टर अबुल कलाम, दारोगा यादवेंद्र बाजवा, दिलबर सिंह नेगी और नवीन जुराल ने टीम सहित दबिश देकर सहेंद्र पाल निवासी खतौली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया।