breaking news : पंतनगर में शराब के नशे में बेटे ने चाकू गोदकर पिता की कर दी हत्या, सेना से सूबेदार रिटायर था मृतक – The Hill News

breaking news : पंतनगर में शराब के नशे में बेटे ने चाकू गोदकर पिता की कर दी हत्या, सेना से सूबेदार रिटायर था मृतक

पंतनगर। शराब के नशे में एक बेटे ने घरेलू विवाद पर अपने पिता की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पिता सेना से रिटायर्ड सूबेदार था। पुलिस ने आरोपी को हिरास्त में ले लिया है। मामला पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी का है। यहां एक कलयुगी बेटा पर जब शराब के नशे में घर पहुंचा तो उसके पिता ने उसे डांट लगाई। बेटा इसपर बेहद गुस्सा हो गया और उसने पिता पर चाकू से हमला कर मार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हालाकी परिजनों ने अभी पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं सोपी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक आर्मी से रिटायड था।

यह भी पढ़ेंःchardham yatra: टूर आपरेटरों पर कसा शिकंजा, जीएसटी नंबर अनिवार्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *