dehradun crime : कमीशन का लालच देकर एक महिला से दो व्यक्तियों ने हड़पे 75 लाख – The Hill News

dehradun crime : कमीशन का लालच देकर एक महिला से दो व्यक्तियों ने हड़पे 75 लाख

देहरादून। कमीशन देने का लालच देकर दो व्यक्तियों ने एक महिला से 75 लाख रुपये हड़प लिए। कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जरीना निवासी सरस्वती विहार, डाकपत्थर (विकासनगर) ने बताया कि राजेंद्र सिंह बिष्ट निवासी शारदा सदन, गुमानीवाला, ऋषिकेश और पीतांबर पाल निवासी बैरागीवाला, जस्सोवाला ने खुद को सर्वोत्तम एग्रो कोआपरेटिव सोसायटी का डायरेक्टर बताकर उसे कंपनी में नौकरी दी।

यह भी पढ़ेंःbreaking news : राजधानी में खनन माफिया बेखौफ, पुलिस के सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गंभीर रुप से घायल, सीएम ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश

आरोपितों ने उसे अगस्त 2022 में कंपनी में काम पर रखा और लोगों से किश्तों की रिकवरी करने पर कमीशन देने का झांसा दिया। लेकिन उन्होंने कोई कमीशन नहीं दिया। महिला ने बताया कि वह अब तक 75 लाख रुपये कंपनी में जमा करवा चुकी हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने रुपये वापस लौटाने की बात की तो आरोपितों ने कहा कि उनके नाम तहसील मीरगंज जिला बरेली, उप्र में साढ़े तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराई गई है। वह जमीन देखने के लिए खुद वहां गई तो पता चला कि जमीन नदी क्षेत्र में आती है, जिसकी कीमत एक लाख, 80 हजार रुपये प्रति बीघा है।

जब महिला ने विरोध जताया तो आरोपितों ने धमकी दी। कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि महिला की तहरीर पर राजेंद्र सिंह बिष्ट और पीतांबरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *