देहरादून। बेखौफ खनन माफिया ने राजधानी में अपनी दंबगई दिखानी शुरू कर दी है। पुलिस के सिपाही ने खनन माफिया को रोकने की कोशिश की तो उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना मिलने पर डीजीपी अशोक कुमार को बुलाकर मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
घटना कैंट थाना क्षेत्र के जैंतनवाला की है। कैंट एसएचओ विनय कुमार का ड्राइवर सिपाही मनोज कुमार रोज की तरह रविवार सुबह सैर पर निकला था। इस बीच उन्हें फोन आया कि जैंतनवाला के पास नदी से अवैध खनन से भरा ट्रैक्टर निकल रहा है। पुलिस के अनुसार सिपाही मनोज वहां पहुंचा और ट्रैक्टर को रोक लिया। सिपाही मनोज ने ट्रैक्टर चालक को थाने चलने के लिए कहा तो वह ट्रैक्टर आगे बढ़ाने लगा। इस पर सिपाही ने चीता पुलिस को फोन कर वहां बुलाया। कुछ देर बाद जब चीता सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा कि मनोज घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था।
यह भी पढ़ेंःbreaking news : ऋषिकेश में युवक का मिला शव, सिर पर लगी थी गोली, शव के साथ मिला देसी कटा
डॉक्टरों ने मनोज की प्राथमिक जांच कर बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट आई है। साथ ही जांघ और पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई है। घायल मनोज का हाल जानने के लिए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि मामले में ट्रैक्टर चालक वसीम के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही जैंतनवाला में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।