breaking news : एक मार्च से राज्य में गहरा सकता है बिजली संकट, केंद्रीय कोटे से मिलने वाली बिजली पर बैठक 28 को

देहरादून। राज्य में गर्मियां शुरू होने से पहले ही बिजली संकट गहराने कि स्थिति बन गई है। केंद्र सरकार ने गैस आधारित ऊर्जा संयंत्र चलाने के लिए 28 फरवरी को बैठक बुलाई है। अगर इस बैठक में कोई हल नहीं निकला तो राज्य में बिजली संकट एक मार्च से गहरा सकता है। दरअसल, केंद्रीय पूल से उत्तराखंड को विशेष कोटे की 300 मेगावाट बिजली मिलने की मियाद 28 फरवरी को खत्म हो रही है।

12 जनवरी से केंद्र सरकार के कोटे से 300 मेगावाट सस्ती बिजली मिलने के बाद यूपीसीएल को रोजाना तीन से चार मिलियन यूनिट बिजली बाजार से खरीदनी पड़ रही है। 28 फरवरी को केंद्र का कोटा खत्म होने से यूपीसीएल पर बोझ बढ़ जाएगा। नतीजतन बाजार से करीब 10 से 12 मिलियन यूनिट बिजली खरीदनी पड़ेगी। राज्य सरकार इस संकट से उबरने की लगातार कोशिश कर रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को पत्र भेज चुके हैं और इसी सप्ताह वह ऊर्जा मंत्री से मुलाकात भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः breaking news : राजधानी में खनन माफिया बेखौफ, पुलिस के सिपाही पर चढ़ाया ट्रैक्टर, गंभीर रुप से घायल, सीएम ने दिये सख्त कार्रवाई के निर्देश

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद गैस के दाम बढ़ने से देश के अन्य संयंत्रों की तरह उत्तराखंड के काशीपुर में भी दो संयंत्र बंद पड़े हुए हैं। ये दोनों 321 मेगावाट (एक 214 और दूसरा 107 मेगावाट) केसंयंत्र हैं। अगर यह चलते हैं तो राज्य को बिजली से राहत मिल सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *