Pakistan : इटली में शरणार्थियों से भरी नाव डूबी, 24 पाकिस्तानियों की मौत- पीएम शहबाज शरीफ – The Hill News

Pakistan : इटली में शरणार्थियों से भरी नाव डूबी, 24 पाकिस्तानियों की मौत- पीएम शहबाज शरीफ

इस्लामाबाद। इटली में शरणार्थियों से भरी नाव के पलटने से 59 लोगों की मौत हो गई है। नाव पर 24 से अधिक पाकिस्तानी थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि  इटली में नाव दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक पाकिस्तानियों की मौत की खबरें बेहद चिंताजनक और दुखद हैं।

बता दें, इटली के दक्षिणी तट पर रविवार को शरणार्थियों से भरी नाव के चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 बच्चों समेत 59 लोगों की मौत हो गई। नाव में 150 के करीब लोग सवार थे। 81 लोगों को बचा लिया गया है। नाव का मलबा स्टेकाटो डी कट्रो के पास मिला था। बताया जाता है कि नाव लकड़ी की बनी हुई थी, जो तुर्किये से रवाना हुई थी। इसमें पाकिस्तान के अलावा, अफगानिस्तान और ईरान के लोग भी सवार थे। एक अनिवासी को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *