नई दिल्ली। सीबीआई एक्साइज घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया की गिरफ्तारी से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से करीब 8 घंटे की पूछताछ की थी।सीबीआई ने सिसोदिया के सवालों से असंतुष्ट होने पर उन्हें हिरास्त में लिया। इसके बाद से दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय और आप के कार्यालय के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी है।
यह भी पढ़ेंःExcise scam : ईडी के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए को भेजा समन
उधर, डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके परिवार वालों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी के नेता देशभर में आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी दफ्तर का घेराव करने का प्लान बनाया है।