uttarpradesh : जांच में अतीक अहमद मिला दोषी तो उसकी पत्नी को बसपा से बाहर करेंगे- मायावती – The Hill News

uttarpradesh : जांच में अतीक अहमद मिला दोषी तो उसकी पत्नी को बसपा से बाहर करेंगे- मायावती

लखनऊ। प्रयागराज में हुए माफिया अतीक अहमत के खिलाफ गवाही देने वाले के हत्याकांड पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अतीक अहमद के लड़के एवं उसकी पत्नी के ऊपर इस मामले में एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिली है।  जांच में दोषी साबित होते ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेःंUttarpradesh : सीएम योगी की पुलिस बल के इकबाल को बनाए रखने की हिदायत

मायावती ने कहा कि यह बात भी सब जानते हैं कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी के बनाए गए नेता है। वह सपा से ही एमएलए, एमपी रहा है। अब राजू पाल की पत्नी भी बसपा से सपा में चली गई है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहरा रही थी। ऐसे में इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है। इसके साथ ही यह भी सब जानते हैं कि किसी भी अपराध की सजा बसपा द्वारा उनके परिवार या समाज के किसी भी निर्दोष व्यक्ति को नहीं दी जाती है। यह भी सच है कि पार्टी किसी भी जाति व धर्म के अपराधिक तत्वों को बढ़ावा नहीं देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *