इस्लामाबाद। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन 70 करोड़ डॉलर का ऋण देगा। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने चीन के विकास बैंक बोर्ड द्वारा ऋण स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ेंः Pakistan crisis : आईएमएफ की पाकिस्तान को नसीहत, दिवालिया नहीं होना है तो उठा लें यह दो कदम
इशाक डार ने ऋण को लेकर एक ट्वीट किया है कि औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और चीनी विकास बैंक के बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए 70 करोड़ डॉलर की मंजूरी दे दी है। यह राशि इसी सप्ताह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को मिलने की उम्मीद है, जो इसके विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ा देगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार निचले स्तर तक पहुंच गया। 10 फरवरी को केवल 3.2 अरब डालर विदेशी मुद्रा भंडार था। इसे देखते हुए सरकार ने जरूरत का सामान और दवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के आयात पर रोक लगा दी है। अभी एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मदद पाने के लिए आईएमएफ की मांगों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से कर राजस्व बढ़ाने के लिए एक धन विधेयक पारित किया था।