देहरादून। को-आपरेटिव बैंक में एक शाखा प्रबंधक के खिलाफ ऋण देने के नाम पर लाखों का गबन करने का प्रकरण सामने आया है। शाखा प्रबंधक अब तक साढ़े 83 लाख रुपये गबन करने के दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पटेलनगर कोतवाली में जिला को-आपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक प्रशासन मुखराम प्रसाद ने तहरीर दी कि वर्ष 2019 के दौरान नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी पार्क रोड, देहरादून कनिष्ठ शाखा प्रबंधक (निलंबित) बैंक की माजरा शाखा में तैनात थे। इस दौरान बैंक मुख्यालय को पता लगा कि बैंक की माजरा शाखा में गलत ढंग से ऋण दिया तो जांच के लिए एक टीम गठित की गई। जांच अधिकारी उप महाप्रबंधक (लेखा) विश्वविजय सिंह ने 17 जनवरी 2022 को अपनी रिपोर्ट में मुख्यालय को दी। इसके आधार पर नरेंद्र कुमार शर्मा को 17 फरवरी 2022 को निलंबित कर दिया था। जांच के दौरान सामने आया कि नरेंद्र कुमार शर्मा ने शंकर थापा निवासी डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट व संदीप कपूर निवासी हरिद्वार रोड के साथ मिलीभगत कर माजरा शाखा से आठ व्यक्तियों को ऋण पास कर 36 लाख 18 हजार रुपये का गबन किया। विभागीय जांच में पता चला कि आरोपित बैंक प्रबंधक ने अलग-अलग ग्राहकों के नाम दर्शाकर बैंक से लोन लेकर रकम खुद गबन कर दी। जब लोन की किस्तें जमा नहीं हुईं तो मुख्यालय को भनक लगी। आरोपित ने जिला को-आपरेटिव बैंक शाखा घंटाघर में रहते हुए भी 17 ग्राहकों को लोन देकर 47 लाख रुपये का गबन किया था। बताया जा रहा है कि आरोपित जल्द सेवानिवृत्त होने जा रहा है, इससे पहले ही पुलिस उस पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ेंः fake degree : बीएएमएस की जाली डिग्रियां बेचकर इमलाख ने कमाए 90 करोड़