breaking news : तुर्किये में आए भूकंप से 43 सौ से अधिक लोगों की गई जान, राहत और बचाव कार्य जारी – The Hill News

breaking news : तुर्किये में आए भूकंप से 43 सौ से अधिक लोगों की गई जान, राहत और बचाव कार्य जारी

अंकारा। तुर्किये में एक दिन पहले आए भूकंप से भारी तबाही के मंजर सामने आने लगे हैं। भीषण तबाही में अब तक 43 सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई जमींनदोज भवनों के नीचे फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का राहत कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच दूसरे दिन भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मध्य तुर्किये में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है।

बता दें कि एक दिन पहले भी तुर्किये और सीरिया में 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने दोनों देशों में हजारों लोगों की जान ले ली है। तुर्किये में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार 3 भूकंप आए थे। तुर्की-सीरिया में आए भूकंप में 4000 से ज्यादा मौत हो गईं, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हैं। इसके अलावा दोनों देशों में भारी नुकसान भी हुआ है। सीरिया-तुर्किये में भूकंप से जान गवाने वाले लोगों के निधन पर दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने दुख जताया है। भारत ने सोमवार को कहा कि वह संकट की इस घड़ी में तुर्किये की मदद के लिए तैयार है। मंगलवार सुबह प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ NDRF की टीम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद हिंडन हवाई अड्डे से तुर्किये के भूकंप प्रभावित क्षेत्र में राहत-बचाव के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ेंःGrammy Awards 2023 : भारत के रिकी केज को मिला तीसरा ग्रैमी अवार्ड, बेयॉन्से ने जीता रिकार्ड 32 वां ग्रैमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *