paper leak : पेपर लीक कांड के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्रों के लिए बनाया डबल लॉक सिस्टम, कई और सुरक्षा संबंधी फैसले लिये – The Hill News

paper leak : पेपर लीक कांड के बाद राज्य लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्रों के लिए बनाया डबल लॉक सिस्टम, कई और सुरक्षा संबंधी फैसले लिये

देहरादून। पटवारी भर्ती पेपर लीक कांड के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अब प्रश्नपत्र और क्वैश्चन बैंक को डबल लॉक में सुरक्षित रखेगा। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 31 जनवरी को आयोग के गोपनीय अनुभागों का सिक्योरिटी ऑडिट होगा। इसके बाद एक फरवरी से आयोग कार्यालय में नई व्यवस्थाएं लागू कर दी जाएंगी।आयोग तय किया है कि अधिकारियों और कर्मचारियों को आयोग के प्रवेश द्वार पर ही क्लॉक रूम की सुविधा दी जाएगी, जिसमें उनके लिए लॉकर होंगे।
गोपनीय, अतिगोपनीय अनुभागों में केवल अधिकृत कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे। उन्हें द्विस्तरीय सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इसके लिए उनकी फ्रीस्किंग, फिजिकल स्कैनिंग, बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन होगा। सभी गोपन व अतिगोपन अनुभागों को एक ही स्थान पर लाया जा रहा है। यहीं पेपर बनाने, उत्तर पुस्तिकाओं और ओएमआर के भंडारण, मूल्यांकन, ओएमआर स्कैनिंग का काम कराया जाएगा। आयोग ने सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के साथ ही आने-जाने वालों पर नजर रखने को और ज्यादा सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ेंःUKSSSC paper leak: पेपर लीक कांड के आरोपियों को परीक्षा देने से ब्लैक लिस्ट करेगा आयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *