मुंबई। शाह रुख खान की कमबैक फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब पठान 2 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। सोमवार को शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम ने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ पठान की सफलता को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में किंग खान और पूरी टीम ने मीडिया के साथ ‘पठान’ की सफलता का जश्न मनाया और बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए। इस बीच शाह रुख से ‘पठान 2’ के बारे में पूछा गया, जिसका उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे जानने के बाद फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धार्थ आनंद ने ‘पठान 2’ को लेकर हिंट दिया। उन्होंने कहा, ‘पठान हिट हुई है। उसके बाद क्या बनाएंगे?’ वहां मौजूद लोगों ने जवाब में पठान 2 का नाम लिया, तो सिद्धार्थ आनंद ने भी कह दिया ‘इंशाअल्लाह।’ इसके बाद शाह रुख ने कहा कि इतने वर्षों में इतनी बड़ी खुशी (फिल्म के लिहाज से) नहीं मिली। जब भी सिद्धार्थ चाहेंगे कि मैं पठान 2 में काम करूं, मैं करुंगा। शाह रुख ने कहा कि पठान 2 में काम करना उनके लिए गर्व की बात होगी।
यह भी पढ़ेंः- Pathan : अपनी फिल्म हिट होने के बाद शाहरुख खान ने अपने बंगले मन्नत की छत पर आकर फैंस का किया अभिवादन