breaking news: हल्द्वानी में रेलवे भूमि पर 4365 अवैध कब्जों को हटाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई – The Hill News

breaking news: हल्द्वानी में रेलवे भूमि पर 4365 अवैध कब्जों को हटाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने वाले 50 हजार लोगों के खिलाफ अतिक्र्मण हटाने के हाईकोर्ट के आदेश पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। बनभूलपुरा व गफूर बस्ती में रेलवे की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के हाईकोर्ट के आदेश हैं। आज सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर बने आशियानों पर बुलडोजर चलेगा या नहीं।

रेलवे का दावा है कि उसकी 78 एकड़ जमीन पर 4365 कच्चे-पक्के अवैध मकान बने हैं। हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर को रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। अतिक्रमण ध्वस्त करने से पहले ही मुस्लिम बहुल इलाके बनभूलपुरा में निषेधाज्ञा लागू हो जाएगी। साथ ही 14 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स, पांच कंपनी आरपीएफ व आरएफ समेत पीएसी व भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी।

यह भी पढ़ेंः- breaking: हल्द्वानी में नगर निगम की जमीन पर बनी आठ अवैध दुकानों को किया सील

साल 2007 में भी हाईकोर्ट ने रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था। इसके बाद 2013 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई। हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य संपदा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में 2018 से सुनवाई शुरू हुई थी। रेलवे के अनुसार अतिक्रमण की जद में आए 4365 वादों की सुनवाई के दौरान कोई भी अतिक्रमणकारी कब्जे को लेकर ठोस सबूत नहीं दिखा पाया। किसी के पास भी जमीन संबंधित कागजात नहीं मिले।

यह भी पढ़ेंः- breaking news: गोल्डन फारेस्ट की जमीन रिटायर्ड बैंक कर्मी को बेचकर हड़पे 94 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *