नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मटरगली में व्यायामशाला की जमीन पर बनी आठ अवैध दुकानों को सील कर दिया है। मामले में निगम की ओर से अतिक्रमणकारियों को पहले दो बार नोटिस जारी किया गया था। जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
मंगलवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के निर्देश पर टीम ने सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन के नेतृत्व में मटरगली में व्यायामशाला की जमीन पर बनी अवैध दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई।
मामले अवैध कब्जा हटाने को लेकर हाई कोर्ट में रिट दायर की गई थी। जिसके बाद हाई कोर्ट ने नगर निगम को पक्षकार बनाने के निर्देश दिए थे। साथ मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है। इसके बाद निगम की ओर अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई।
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को दो बार नोटिस भेजा गया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम में सहायक अभियंता नवल नौटियाल, अवर अभियंता अंकित बोरा, चंद्र सिंह आदि शामिल रहे।